बिलग्राम में कोरोना पॉजिटिव निकला मरीज

7 जनवरी से अब तक चार हो चुके हैं कोरोना का शिकार
बिलग्राम/हरदोई। कोविड-19 का असर अब बिलग्राम क्षेत्र में भी बढ़ने लगा है नया साल लगते ही दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाला ये वायरस अब भारत को भी निशाना बनाने लगा है रोज़ बरोज केसों में हो रही बढोत्तरी से शासन-प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें आने लगी हैं।
बिलग्राम क्षेत्र में सात जनवरी से अब तक चार कोविड का शिकार हो चुके हैं जिनमें तीन का तो आरटीपीसीआर पाजीटिव आया है सात जनवरी को घमोइया निवासी विनोद कुमार की रिपोर्ट पाजीटिव आई थी और 8 जनवरी को नाऊपुरवा के अखिलेश कुमार भी कोरोना पाजीटिव हो गये, जिसके बाद अखिलेश को बलरामपुर में एडमिट कराया गया दस जनवरी को मोहल्ला कासूपेट की पिंकी भी कोरोना पॉजिटिव हो गयीं जिन्हें घर में ही कोरनटाइन कर दिया गया है उसके बाद दस जनवरी को ही रफैयतगंज की सुची देवी का एंटीजन टेस्ट किया गया उसमें भी उनको पाजीटिव दिखाया गया जिसके बाद उनका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा गया है चिकित्सकों का कहना है कि यदि लोगों ने एहतियात न बरती और इसी तरह बिना मास्क भीड़भाड़ में घूमते टहलते रहे तो हालात भयावह हो सकते हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सैम्पलिंग की गति बढ़ाने और निगरानी समितियों को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दियेः-जिलाधिकारी

हरदोई।एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कोविड प्रबंधन के संबंध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *