बिलग्राम/हरदोई। नगर के मोहल्ला कासुपेट में घर के बाहर खेल रही मासूम को बाइक ने टक्कर मारी, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 3 वर्षीय पल्लवी पुत्री नीरू निवासी मोहल्ला कासुपेट जो घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल बालिका को देख परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ,जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।