हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव से जुड़े हुए विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। उन्होने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव से सम्बन्धित कार्यों का भली भॉति निर्वाहन किया जाये। इसी क्रम में उन्होने नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होने एमसीएमसी कक्ष में टीवी आदि की व्यवस्था देखी तथा बनाये गये रजिस्टरों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सूचना प्रेषण कक्ष व निर्वाचन कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव से सम्बन्धित किसी भी शिकायत के लिए 1950 तथा 05852-234306 पर कॉल की जा सकती है। आचार संहिता के अनुपालन के लिए प्रत्येक विधान सभा में टीमों का गठन किया गया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …