हरपालपुर/हरदोई।8 जनवरी को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भी अरवल थाना क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों की होर्डिंग व अरवल थाने के महिला हेल्पडेस्क व थाना भवन के मुख्य द्वार पर सीएम के चित्र युक्त लगी होर्डिग की खबर दैनिक तरुण मित्र समाचार पत्र में में गुरुवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। उसके बाद हरकत में आई अरवल पुलिस ने थाने से सभी होर्डिंग हटवा दिए हैं।
थानाध्यक्ष अरवल राजपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जहां कहीं भी राजनीतिक पार्टियों के प्रचार संबंधी होर्डिंग की सूचना मिली है।उसे तुरंत हटवाया जा रहा है।