माधौगंज/हरदोई।कुरसठ विकास मंच ने अलग-अलग तीन स्वास्थ्य शिविर लगवाए गए। जिनमे कानपुर की नेत्र परीक्षण टीम के डॉक्टर एसके शर्मा ने 50 रोगियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर महदेई, सुदेवी, सुमित्रा, मुन्नी, ज्ञानमती, जटाशंकर तिवारी, बाबू आदि नौ रोगियों को एम्बुलेंस के माध्यम से मोतियाबिंद आदि के उपचार के लिए भेजा। परीक्षण टीम में अनुराग यादव व अन्य लोगों ने सहयोग किया। इसके साथ ही कानपुर से आई आयुर्वेदिक टीम ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर ने अधिक से अधिक आयुर्वेदिक दवाओं का इश्तेमाल करने की सलाह दी।
मोहल्ले में एएनएम शशिकान्ती, शशिकला व शिक्षामित्र अनिरुद्ध सिंह ने दोपहर तक 15 लोगों का वैक्सीनेशन किया। आशा ने घर-घर जाकर कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया।
कुरसठ विकास मंच के अध्यक्ष अशोक पटेल सहित सत्यपाल बाबा, योगेन्द्र फनकू, जगत पाठक, जगरूप सिंह, श्रीपाल, जंगबहादुर, सिद्धेश्वर, विनेश कुमार, ओमेंद्र कुमार, नीरज कुमार आदि ने नगर के सफाईकर्मी व असहाय लोगों को सर्दी के बचाव के लिए ऊनी कोट प्रदान किए। इस मौके पर नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। संस्थान की ओर से किए गए पुनीत कार्य की लोगों ने सराहना की।