कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ॥ क्षेत्र के राजघाट पर गंगा स्नान करने गया युवक नहाते समय डूब गया । युवक को डूबता देख आसपास के लोगों ने ढूढ़ने का प्रयास किया परंतु युवक का पता नही चला इस बीच पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ऩे स्थानीय गोताखोरों क़ी मदद से जाल को डालकर ढूबे युवक को ढूंढा कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम युवक की बाडी को निकाला जा सका ।
बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट पर क्षेत्र बिलग्राम के गदुआपुर गांव का रहने वाला युवक सनी तिवारी 18 वर्ष पुत्र योगेंद्र तिवारी गंगा स्नान करते समय डूब गया ।आसपास मौजूद लोगों ऩे ढूंढने का प्रयास किया इसी बीच पुलिस व घरवालों को सूचना दी गई । स्थानीय गोताखोरों ऩे जब जाल को गंगा में डाला तब जाकर युवक का शव ढूंढा जा सका । मौके पर गांव वालों ऩे बताया कि सनी क़ा एक भाई दो बहने हैं भाई बहनों मे सनी सबसे छोटा था । कोतवाल राजवीर सिहं ऩे बताया कि डूबे युवक क़ी तलाश क़ी जा चुकी है और आगे की कार्रवाई प्रचलित है।