माधौगंज/हरदोई।निर्भीक व शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों ने कस्बे क्रिटिकल बूथ के गांवों में फ्लैग मार्च किया।
कस्बे में सोमवार को 12 बजे के लगभग सीओ बिलग्राम सतेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुब्रत नरायण तिवारी के अगुवाई में अर्द्ध सैनिक बलो के साथ पुलिस ने मुख्य चौराहे, बस स्टॉप, तिकुनिया पार्क,सदर बाजर,नझाई चौराहा, पुराना शराब ठेका, घूरे मियां की चक्की,बघौली मार्ग होते हुए पैदल मार्च किया। नगर के बाद, तपनौर,गौरा,रुदामऊ आदि गांवों में भी भृमण कर निर्भीक मतदान करने का भरोसा दिलाया।थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में होने जा रहे 2022 के विधान सभा चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्ण कराने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने अपराधियों को संदेश दिया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर व्यक्ति मतदान कर सके। सभी को अपना मत डालने का अधिकार है। मतदाता खुले मन से जिसे अपना मत देना चाहता है वह निडर होकर 23 फरवरी को अपने मत का प्रयोग करें।