सीडीओ ने सीएचसी हरपालपुर में टीकाकरण का लिया जायजा
हरपालपुर/हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने सोमवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में 15 से 18 उम्र के युवक व युवतियों के वैक्सीनेशन महाअभियान का निरीक्षण किया।
इस दौरान वैक्सीनेशन कर्मियों की कमरे में कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला व फीडिंग कम होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने हरपालपुर विकासखंड के ,ककरा रानीखेड़ा के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। सीडीओ आकांक्षा राणा ने बताया कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है सीएचसी पर ब्लॉक से वैक्सीनेशन फीडिंग के लिए पंचायत सहायक लगाए गए हैं जिस दिन टीकाकरण हो,उसी दिन सेटिंग कर दी जाए। पुरानी सीटिंग को भी समय से फीड किया जाए वोटर लिस्ट में जो सर्वे हुआ है ,वहां आशा के पास नहीं था जिसको लेकर चिकित्सा अधीक्षक को वोटर लिस्ट आशा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सबको ओरिजिनल वोटर लिस्ट की कॉपी उपलब्ध कराई जाए,जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन हो सकेगा। पुरानी फीडिंग को जल्द फीड कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हरपालपुर डॉक्टर संतोष वर्मा,सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार मौजूद रहे। हरपालपुर ब्लाक की वैक्सीनेशन के लिए नोडल अफसर बनाई गई समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने कस्बे के विजय शंकर इंटर कॉलेज खसौरा, पलिया सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्यों की जानकारी ली।