नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में 7 दिवसीय स्पेयरहैड प्रशिक्षण जारी

नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत 7 दिवसीय स्पेयरहैड प्रशिक्षण जारी
हरदोई।नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत 7 दिवसीय स्पेयरहैड प्रशिक्षण दिनांक 08 मार्च से राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में चलाया जा रहा है | जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि 08 मार्च को अशोक सिंह , सदस्य, प्रदेश कार्य समिति एवं क्षेत्रीय संयोजक गंगा संरक्षण ,अवध क्षेत्र  के कर कमलों से एवं डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान की उपस्थिति में प्रशिक्षण का उद्घाटन कराया गया |
जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी मिश्र ने बताया कि जनपद  के  50 योग्य और सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों को नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्पेयरहैड के रूप में चयनित किया गया है । इन 50 नेतृत्वकर्ताओं को प्रशिक्षित कर जनपद के युवाओं के बीच नमामि गंगे संबंधित प्रचार प्रसार कार्य सौंपे जाएंगे । प्रशिक्षण में प्रशिक्षणकर्ता के रूप में प्रथम दिन श्री शैलेन्द्र राठौर एवं श्री मनोज कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षुओं को नमामि गंगे परियोजना और राष्ट्रीय स्वाच्छ गंगा मिशन के उद्देश्य  के  विषय मे विस्तार से बताया और युवाओं को माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए प्रेरित किया । प्रशिक्षण के दूसरे दिन सिद्दार्थ गौतम, पंकज एवं  कंचनलता नृत्य नाट्य कला केंद्र, हरदोई के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षुओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा गीत गायन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नमामि गंगे अंतर्गत प्रचार-प्रसार करने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे प्रशिक्षुओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया | सांडी के उमरौली जैतपुर से आई प्रशिक्षु नीतू ने बतया कि प्रशिक्षण से उन्होंने गंगा नदी के भौगोलिक विस्तार और इसे प्रदूषण से होने वाले खतरे के विषय में बहुत जानकारी मिली और इस प्रशिक्षण के बाद वे अपनी पूरी टीम के साथ इसे लिए जागरूकता कार्य करना चाहती है | प्रशिक्षण में ढोलक वादक असलम नूरानी ने युवाओं को विभिन्न गंगा गीत सिखाए।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एक कैडर तैयार करना है जो नमामि गंगे परियोजना को पूरे जनपद में प्रचार प्रसार के माध्यम से प्रस्तुत करेगा एवं माँ गंगा को अविरल एवं निर्मल  बनाने में सहयोग करेगा।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *