कछौना/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा कलौली में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की गई। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा कलौली में शनिवार की सुबह सुखपाल पुत्र चंद्रपाल अपनी दुकान के पास बैठा था। तभी गांव के पूर्व प्रधान राम शंकर सिंह के परिवार के लोग एक राय होकर लाठी-डंडों से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। त्यौहार के मद्देनजर गांव में तनाव ना फैले। शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जायसवाल ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। गंभीर धाराओं में मामले को पंजीकृत किया गया।