नुमाइश मेला मैदान में विभीषण शरणागत, रावण अंगद संवाद, एवं लक्ष्मण शक्ति का प्रदर्शन हुआ
फोटो
हरदोई।नुमाइश मेला मैदान में रविवार को वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला प्रभु श्री राम जी की लीला में विभीषण शरणागत,रावण अंगद संवाद एवं लक्ष्मण शक्ति का दर्शन कराया गया।
विभीषण ने रावण को बार-बार समझाते हैं कि प्रभु श्रीराम के पैरों में गिरकर क्षमा याचना मांग लो, रावण विभीषण जी को लात मारकर भगा देते हैं कि विभीषण प्रभु श्री राम जी की शरण में आता है प्रभु श्री राम जी विभीषण को अपनी शरण में ले लेते हैं प्रभु श्री राम लंका पहुंच जाते हैं और अंगद को दूत बना कर भेजते हैं।अंगद जी वहां जाते हैं और रावण को बार-बार कहते हैं प्रभु श्री राम की शरण में चले जाओ और उनसे माफी मांग लो।रावण अंगद जी को भेज देते हैं। अब युद्ध भूमि में मिलेंगे।रावण अपने पुत्र इंद्रजीत को युद्ध करने के लिए भेजता है इंद्रजीत लक्ष्मण जी को शक्ति मार कर गिरा देते हैं। फिर जामवंत जी कहते हैं हनुमान जी लंका से सुखेन वैद्य को लेकर आओ। सुखेन वैद्य संजीवनी बूटी के बारे में बता देते हैं और हनुमान जी संजीवनी बूटी को लेकर आते हैं और लक्ष्मण जी को जीवित कर लेते हैं।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, पुरुष ,महिलाएं बच्चे और कमेटी स्टॉफ बड़ी संख्या में आए दर्शक मौजूद रहे।