टैलेंट एट स्टेज महोत्सव में गायन, किड्स, रैंप शो तथा मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
हरदोई।टैलेंट एट स्टेज महोत्सव में गायन, किड्स, रैंप शो तथा मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।
मॉडलिंग प्रतियोगिता देर रात तक चलती रही।किड्स रैप शो में छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने देकर सम्मानित किया। मॉडलिंग प्रतियोगिता देर रात तक चली, जिसमें लड़कों में राज जयकर विनर रहे तथा लड़कियों में रूकसार सिद्दीकी विनर रही। लड़कों में दूसरा स्थान जतिन अवस्थी को मिला,वहीं लड़कियों में प्रशंसा दीक्षित को दूसरा स्थान मिला। गायन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रवि तिवारी तथा दूरदर्शन एंकर नेहा सिंह ने निभाई तथा मॉडलिंग शो में निर्णायक की भूमिका मिस्टर यूपी रहे लखनऊ से आए दीप साक्षर ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन हरदोई के संदीप आर्य तथा लखनऊ से आए एंकर जैन ने किया। कार्यक्रम के आयोजक मनीष कुमार ने बताया कि 13 मार्च को नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी जो तीन वर्गों प्राइमरी जूनियर तथा सीनियर वर्ग में होगी। अंत में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रिया सिंह, गौरव कुमार,विशाल सिंह, वैशाली सिंह, अभय शाह, विशाल,आलोकिता श्रीवास्तव,आशुतोष पांडे, अमन चौधरी, विपिन राठौर,राज कश्यप,अमन गुप्ता, संदीप आर्य ,प्रिंस सैनुअल, आरव श्रीवास्तव का सहयोग रहा।