हरदोई। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी ने बच्चों की परवरिश का हवाला देते हुए जिस शख्स से दूसरी शादी रचाई थी,उसी शख्स ने होली की हुड़दंग के बीच महिला की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को फांसी पर लटकाने की चाल चली लेकिन उसकी चाल चल नहीं सकी। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। उससे पूछ-ताछ की जा रही है।
बताते हैं कि लोनार थाने के बरैला गांव निवासी कमल किशोर मेहनत मज़दूरी कर अपनी 38 वर्षीय पत्नी मीना के अलावा चार बच्चों 17 वर्षीय अमन,15 वर्षीय अन्नू,13 वर्षीय अंशू और 6 वर्षीय आकाश का पेट पाल रहा था। कमल किशोर कोतवाली देहात की कांशीराम कालोनी के ब्लाक नंबर 118/412 में किराए पर रहता था। लगभग तीन साल पहले कमल किशोर की मौत हो गई थी। पति के न रहने से मीना अपने बच्चों को ले कर परेशान रहने लगी। इसी बीच उसकी मुलाकात पाली थाने के मेंहदीपुर निवासी विमल से हुई। मीना ने बच्चों का हवाला देते हुए विमल से दूसरी शादी कर ली। दोनों बच्चों के साथ कांशीराम कालोनी में रहने लगे। वहां आस-पास के लोगों के मुताबिक शुक्रवार को होली के दिन दोनों ने रंग खेला। बच्चे घर के बाहर होली की हुड़दंग में शामिल थे। इसी बीच कुछ लोगों ने विमल को वहां से जल्दबाज़ी में जाते हुए देखा। जब बच्चे मकान में पहुंचे तो वहां मीना का शव पड़ा हुआ था। उसके गले में दुपट्टा बंधा था। हालात गला घोंट कर हत्या किए जाने की तरफ इशारा कर रहे थे।इसका पता होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया। साथ ही मीना के पड़ोसियों से जानकारी जुटाई। इधर खबर मिली है कि पुलिस ने मीना के दूसरे पति विमल को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। इस वारदात को लेकर कांशीराम कालोनी में कोहराम मचा हुआ है।महिला की गला घोंट कर हत्या करने की खबर मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव कांशीराम कालोनी पहुंचे।
एसपी श्री द्विवेदी ने मीना के बच्चों और आस-पास के लोगों से मामले से जुड़ी बातों पर बातचीत की। एसपी का कहना है कि मामले से जुड़े कुछ क्लू हाथ लगे हैं। जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।