हरदोई। मिशन आत्म संतुष्टि के संचालक
राजवर्धन सिंह राजू ने शहर के गरीब ब्राह्मण परिवार के मुखिया का अंतिम संस्कार कराया,परिवार में पति पत्नी के अलावा और दूसरा कोई नही था।
मालूम हो कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार, गरीब बेटियों की शादी, गरीब परिवार के बीमार लोगो का इलाज आदि करीब तीन हज़ार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी करवाया जा चुका है। महराज सिंह पार्क के निकट एक गरीब ब्राह्मण परिवार के मुखिया अजय पांडे मूल निवासी मलौथा की मृत्यु हो गई।कोई भी अंतिम संस्कार करने वाला नही था। ना ही कोई संसाधन थे। राजू ने अपनी टीम के साथ तत्काल बिना समय गँवाए पहुँच गए,पति पत्नी दो ही लोग थे।उनकी पत्नी से पूँछा कि मुखाग्नि कौन देगा तो पत्नी ने मुखाग्नि देने की इच्छा जताई। नगर पालिका के सभासद मनोज त्रिवेदी को लिया गया व जाकर मुक्ति धाम हरदोई में किया गया।जिसकी अंतिम क्रिया कर्म की पूरी जिम्मेदारी मिशन आत्म संतुष्टि के द्वारा निभाकर एक और सराहनीय कार्य अपने खाते में दर्ज करवाया।