ऊँचे दामों पर मिलावटी दूध और बनावटी मट्ठा लेने को मजबूर हैं पिहानी नगरवासी
पिहानी-करावाँ मार्ग पर दुकानों में चल रहा दूध में मिलावट और अशुद्ध करने का गोरखधंधा
पिहानी/हरदोई।होली में भारत सरकार ने अमूल दूध के दामों में 2/रुपये की बढ़ोत्तरी क्या कर दी पिहानी नगर में दूधियों के भाव ही खराब हो गए।यहाँ दूध की शुद्धता में मिलवटी सपरेटा दूध धड़ल्ले से 50 रुपए प्रति लीटर और बनावटी मट्ठा छाछ 30 रुपए प्रति लीटर बेंचकर जन-मानस के अनमोल जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।
सच जानिए तो यहाँ सुबह होते ही कस्बे के अन्दर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट से निकले पिहानी से करावाँ मार्ग पर बनी दुकानों में दूध से क्रीम निकालने का धन्धा सुबह 10बजे तक तेजी से चलता है।इन दुकानों में लगी क्रीम निकालने की मशीनों के चलते अधिकाँश दूधिया पहले यहाँ आकर दूध में मिलावट कर उसकी क्रीम निकलवाते हैं फिर वही विशुद्ध दूध लेकर नगर में बेंचने निकल पड़ते हैं। नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध दूध नहीं मिल पा रहा है।यहाँ तलक कि मिलावटी दूध और बनावटी मट्ठा बढ़े-चढ़े दामों में खरीदने पर नगरवासी
मजबूर हैं।