कछौना/हरदोई। लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर कछौना चौराहे पर एक युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार,तकिया पंचम खेड़ा कछौना देहात निवासी युवक आमिर पुत्र अजीज उम्र 20 वर्ष मंगलवार की दोपहर आवश्यक कार्य से गया था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे चौपहिया वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन ने तत्काल एंबुलेंस 108 को सूचना दी। एंबुलेंस वाहन यूपी 32 बी०जी० 9638 तत्काल मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर मुकेश गुप्ता ने लखनऊ रेफर कर दिया। एंबुलेंस स्वास्थ्य कर्मी ईएमटी संदीप गुप्ता व पायलट गया प्रसाद यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को लखनऊ ले जाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। कछौना चौराहे पर मार्ग के फुटपाथ के आसपास खाद्य पदार्थों की दुकानों पर वाहन खड़े होने के कारण जाम बनी रहती है। वहीं सवारी के लालच में ई-रिक्शा भी गलत तरीके से खड़े रहते हैं। जिसके कारण अपेक्षित घटना में इजाफा होते हैं।