कछौना/ हरदोई। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व पेंशन लाभार्थियों के खाते में केवाईसी होना अनिवार्य है।जिसके लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगा होना अनिवार्य है। जिसके लिए कछौना में स्थित उप डाकघर कछौना,बैंक ऑफ इंडिया शाखा कछौना,गौसगंज मार्ग पर एक जन सेवा केंद्र पर सुबह से ही दूरदराज से किसान, बुजुर्गों की लाइन लग जाती है। जिसका फायदा आधार कार्ड केंद्र संचालक जमकर उठा रहे हैं। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाने हेतु 50 रुपये शुल्क निर्धारित है। परंतु केंद्र संचालक लाभार्थियों से 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की अवैध वसूली जमकर कर रहे हैं। वहीं उप डाकघर में बचत खाता खुलवाने की अनिवार्यता के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि जब हमारा पहले से खाता चल रहा है, तब अन्य खाता खुलवाने की क्यों आवश्यकता है। वह खाता सही रूप से चालू नहीं रख पा रहे हैं। खाता खुलवाने के नाम पर 100 रुपये का शुल्क लिया जाता है। जिसकी कोई रसीद व किताब भी नहीं दी जाती है। यह खाता उपभोक्ता चलाते भी नहीं है। जिससे एक तरह से लोगों से वसूली की जाती है। इस संदर्भ में डाक अधीक्षक से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि खाता खुलवाने की अनिवार्यता नहीं है। यह मौखिक आदेश है,लिखित आदेश कोई नहीं है। इन केंद्रों पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत के संदर्भ में क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के अध्यक्ष रामखेलावन कनौजिया ने जिलाधिकारी व जन प्रतिनिधियों से की शिकायत की है। उपजिलाधिकारी संडीला डीपी सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों की जांच कर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार की जीरो टारलेंस नीति पर जिम्मेदार/आधार केंद्र संचालक पानी फेर रहे हैं।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …