बेखौफ जेब कतरों ने मुख्य चौराहे पर काटी किसान की जेब।
रुपये लेकर जेबकतरे हुए फरार पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद।
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । नगर के मुख्य चौराहे पर बेखौफ जेब कतरों ने दिनदहाड़े एक किसान की जेब काट कर फरार हो गये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार रहुला निवासी वाजिद खान बिलग्राम नगर की ग्रामीण बैंक में किसी काम से आए थे जब वह वापस अपने घर की ओर चौराहे होते हुए जा रहे थे।
इसी दरमियान नगर के मुख्य चौराहे के समीप महिंद्रा ट्रेक्टर एजेंसी के करीब तीन बाइक सवार जेबकतरे खड़े थे। जिसमें से एक ने किसान से आंखों के अस्पताल का पता पूछा और इसी बीच दूसरे साथी ने उनकी जेब काट कर 36 सो रुपए उड़ा लिये। जबकि तीसरा व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकल लिये खड़ा अपने दोनों साथियों का इंतजार करता रहा जब दोनों जेबकतरे वारदात को अंजाम दे चुके तो फौरन भाग कर मोटरसाइकिल पर जा बैठे तीसरे व्यक्ति ने दोनों को मोटरसाइकल पर बिठा कर फरार हो गया । ये सारी वारदात वहां महिंद्रा एजेंसी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीड़ित वाजिद ने कोतवाली बिलग्राम पहुंचकर अपने साथ हुई वारदात की शिकायत थाना प्रभारी से कई प्रभारी निरिक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि जल्द ही जेब कतरों को सीसीटीवी के आधार पर पकड़ने की कोशिश की जायेगी।