बिलग्राम हरदोई ॥ पुलिस ऩे बीते सोमवार क़ी रात्रि मे विवाहिता क़ी हुई हत्या के आरोप मे पिता पुत्र को गिरफतार कर जेल भेजा है । ज्ञात हो पिता पुत्र पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
तरौली गांव मे गत सोमवार को पति सोनपाल औऱ ससुर रामसिंह पर विवाहिता सोनी देवी क़ी गोली मारकर हत्या करने के आरोप मे विवाहिता के पिता ऩे तीन लाख का दहेज मांगने औऱ मांग पूरी ना करने पर पिता पुत्र पर दहेज हत्या क़ी रिपोर्ट दर्ज कराई थी इस क्रम मे प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिहं ऩे बताया कि आरोपी पिता पुत्र क़ी तलाश चल रही थी पिता रामसिंह को कन्नौज तिराहा से तथा पुत्र सोनपाल को तरौली गांव के निकट कुछ दूरी पर जहां वह छुपा था गिरफतार कर लिया गया औऱ सोनपाल क़ी निशान देही पर खेतों मे केले के पेड़ क़ी जड़ मे छुपाया गया आला कत्ल एक अदद तमंचा देशी व कारतूस का खोखा बरामद किया गया है दोनो क़ी गिरफ्तारी के बाद विवेचक क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिहं ऩे बयान लेकर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।