बिलग्राम जरौली नेवादा मार्ग की घटना।
घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । जरौली नेवादा मार्ग होरी लाल इंटर कॉलेज के पास बाइक पर बैठ कर बिलग्राम आ रही महिला अचानक ब्रेकर से उछलकर सड़क पर गिर पड़ी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला कुसमा देवी पत्नी अरविंद निवासी ग्राम नारायणपुर थाना बिलग्राम अपने पति अरविंद के साथ अपने गांव से बिलग्राम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी बीमार देवरानी को देखने के लिए आ रही थी तभी अचानक होरी लाल इंटर कॉलेज के पास सड़क के बीचो-बीच बने ब्रेकर पर बाइक उछलने से उसपर बैठी महिला सड़क पर गिर गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 एंबुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
घायल महिला के पति अरविंद ने बताया कि वह अपनी भाभी को देखने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र आ रहा था तभी अचानक गतिऔरोधक पर बाइक उछलने से अनियंत्रित हो गयी और बाइक पर बैठी पत्नी कुसमा देवी उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं जिससे वह घायल हो गयीं जिसको उपचार के लिए सीएससी बिलग्राम लाया गया जहां से चिकित्सकों ने घायल महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।