बिलग्राम हरदोई। । नगर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में कई डॉक्टर निर्धारित समय पर नहीं आते हैं जबकि ओपीडी में मरीज पहले आकर डॉक्टरों का इंतजार करते हैं भीड़ होने पर धक्का-मुक्की कर मरीजों का इलाज करना पड़ता है।शनिवार को बिलग्राम समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में लगभग सभी डॉक्टरों की कुर्सी खाली दिखाई पड़ी सारे डॉक्टर नदारद दिखे 10:20 पर सभी कुर्सी खाली देखी गई और मरीजों की भारी भीड़ डॉक्टर का इंतजार काफी देर तक करते रहे । ओपीडी में भी डॉक्टर अपने कक्ष में नहीं दिखे आपातकालीन सेवा देने वाला इमरजेंसी वार्ड भी डॉक्टरों से खाली दिखाई पड़ा। मरीज बेड पर पढ़े दिखाई दिए वहां पर तीमारदारों से बात की गई तो मालूम हुआ कि यहां के निम्न दर्जे के कर्मचारियों ने आए हुए मरीजों का उपचार किया। अस्पताल में चश्पा लिस्ट में लगभग 10 डॉक्टर यहां पर तैनात हैं इसके बावजूद एक भी डॉक्टर किसी कक्ष में बैठा नहीं दिखाई दिया सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर क्यों भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं निभाते हैं। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही डॉक्टरों द्वारा क्यों की जाती है। आये हुए मरीजों का उपचार या तो वहां पर बैठा प्राइवेट कर्मचारी करता है। या फार्मासिस्ट के सहारे सीएससी चलती है सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …