कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ॥ आजकल नौजवानों में निगेटिव ख्याल ज्यादा पनपने लगे हैं जिसे लेकर वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। जरा जरा सी बात को लेकर उनके मन में आत्महत्या का विचार तक आने लगता है। बिलग्राम क्षेत्र में आये दिन ऐसी घटनाओं ने जोर पकड़ लिया है ताज़ा मामला शनिवार को बिलग्राम थाना क्षेत्र के ललौली गांव हुआ जहां पर मनोज पुत्र रामप्रताप 32 वर्ष ऩे जहर पी लिया औऱ उसकी हालत बिगड़ गई। युवक की हालत बिगड़ता देखकर परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिये बिलग्राम नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उपचार शुरू कराया। कई घण्टों की मशक्कत के बाद युवक मनोज जहर के प्रकोप से बाहर निकल सका। जिसके बाद परिजनों ने भी राहत की सांस ली है।
मनोज के पिता रामप्रताप ने बताया कि अज्ञात कारण के चलते मनोज ने घर में रखी किलोनी मारने वाली दवाई पी ली थी जब परिजनों ने मनोज को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो तुरंत उपचार के लिए सीएचसी बिलग्राम ले आए जहां पर डॉ रविकांत द्वारा उपचार किया गया उपचार के बाद जब युवक जहर के प्रकोप से बाहर हुआ उसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।