बिलग्राम हरदोई। । थाना क्षेत्र के अल्लीगढ़ की रहने वाली युवती आरती 18 वर्ष पुत्री बलीराम ने घरेलू कहासुनी में कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन समय रहते ही घर वालों ने देख लिया और उसे आनन-फानन में बिलग्राम नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । वहां मौजूद चिकित्सक रविकांत ने बताया कि आरती का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर है। और युवती का उपचार जारी है।
आरती के पिता मनीराम ने बताया कि देर रात घर में बहू से कहासुनी हो जाने से बेटी ने सुबह करीब 10:00 बजे घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी हालत बिगड़ती देख बलिराम ने आनन-फानन में युवती आरती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है।।