बिलग्राम हरदोई ।।माधौगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुर्दा मदारपुर में भू-माफियाओं ने लंबे अर्से से सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। जिसके लिए खुर्दा मदारपुर की ग्राम प्रधान पूजा सिंह प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह के प्रयास और उपजिलाधिकारी बिलग्राम की सूझबूझ से खाली कराया गया। सोमवार को एसडीएम राहुल कष्यप विश्वकर्मा ने कब्जा मुक्त आदेश को राजस्व टीम को सौंपा जिसके बाद त्वरित संज्ञान लेते हुए सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। भू-माफिया अतर सिंह पुत्र बाबूलाल ,एवं भरत सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी खुर्दा मदारपुर के द्वारा अवैध कब्जा की गई जमीन की राजस्व टीम ने पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराई। यही नहीं ग्राम प्रधान के ऊपर कई बार निराधार आरोप भी थोपे गये।परंतु प्रधान पूजा सिंह व प्रतिनिधि अशोक सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी ईमानदारी को दिखाते हुए प्रयास जारी रखा। जिसके बाद एस डी एम बिलग्राम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक प्रवीण गुप्ता, लेखपाल कन्हैयालाल, दीपक मौर्य ,सुविधम सिंह एवं कपिल वर्मा पूरी राजस्व टीम के साथ भूमाफिया अतर सिंह के कब्जे से जमीन को मुक्त कराया।आपको को बता दें कि इस प्रकरण को लेकर कयी बार खबरें भी प्रकाशित हो चुकी थीं। इसी क्रम में ग्राम प्रधान पूजा सिंह व प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह ने कहा कि उक्त मामले का श्रेय उन सभी पत्रकारों को जाता है जिन्होंने न्यायोचित खबरों को प्रकाशित किया और आज गांव को न्याय मिला है। साथ ही राजस्व विभाग की टीम का भी आभार प्रकट किया।