*बिलग्राम में लगी फैशन डिजाइनिंग की प्रदर्शन*
*यू पी कौशल विकास के अन्तर्गत हुआ कार्यक्रम*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ॥ बिलग्राम नगर के मोहल्ला खतराना स्थित सपोर्ट फ़ॉर इम्प्लीमेंटेशन एंड रिसर्च संस्था द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन उप निबंधक श्रीमती वंदना चौधरी द्वारा किया गया।जो कि फ़ैशन डिज़ाइनर ट्रेड से संबंधित रही॥ इसमे अभ्यर्थियों द्वारा विशेष प्रकार के फ़ैशन से जुड़े सूट, गाउन, हैंड बैग एवं अन्य कई प्रकार से फ़ैशन से सम्बंधित सामग्री को स्वयं मशीनों एवं हाथों से बनाया गया, सी सेंटर मैनेजर मोहसिन खान ने बताया कि ये केंद्र जनवरी 2020 से बिलग्राम में स्थापित है जो कि फैशन डिजाइनर कोर्स के लिए एप्रूव्ड है,और वर्तमान में 162 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है भविष्य में मिशन से नए टारगेट प्राप्त होते ही नए अभ्यर्थियों को कुशल बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन पटल केंद्र पर सदैव खुला रहता है, इस कार्यक्रम में कौशल विकास के एम०आई०एस० मैनेजर श्री निर्मल किशोर मिश्रा,प्रोफेसर अतहर अली सिद्दीक़ी, आसिफ अली सेंटर मैनेजर नुज़हत शादमा, शाहज़ीन खान, पारुल सिंह सेंगर, कोपल सिंह एवं आकृति सिंह, मौजूद रहे ।