भूकंप व फायर आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य हेतु मेगा मॉंक अभ्यास किया गया

हरदोई। मेगा माक अभ्यास को लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता मे अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, एस.डी.एम. दीक्षा जैन, एनडीआरएफ टीम कमांडर निरीक्षक बिनय कुमार और उप निरीक्षक/सा. परस राम जाखड़ और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक हुयी, जिसमे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।इसके पश्चात भूकम्प व आगजनी  आपदा  में बचाव कार्य पर एन०डी०आर०एफ० व जनपद हरदोई की अन्य संस्थाओ द्वारा मेगा माँक अभ्यास सदर तहसील हरदोई में एन०डी०आर०एफ० के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एन०डी०आर०एफ० लखनऊ टीम  व हरदोई जिले के फायर विभाग, पी.डब्लू.डी., जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिचाई विभाग, नेहरू युवा केन्द्र और रेड क्रास  की टीमो द्वारा किसी भी प्रकार की भूकंप व फायर आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य हेतु मेगा माक का संयुक्त अभ्यास किया गया। मॉंक अभ्यास मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल ब्यक्तियो  के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है  तथा इस मेगा माक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना है। इससे पहले मेगा माक पर आधारित माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० अधिकारियों व जिलाधिकारी व फायर, पी.डब्लू.डी., जिला पुलिस, स्वास्थ्य, सिचाई, नेहरू यूवा केन्द्र और रेड क्रास विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस मेगा माक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी इस मेगा माक अभ्यास का नेतृत्व एन०डी०आर०एफ० के टीम कमांडर निरीक्षक बिनय कुमार द्वारा लखनऊ टीम के 30 सदस्यी टीम द्वारा किया गया टीम कमांडर निरीक्षक बिनय कुमार ने बताया कि आपसी समन्वय से  सकारात्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की भूकंप व आगजनी जैसी आपदाओ में होने वाली  दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके  और समय – समय पर इस तरह के मेगा  माँक अभ्यास  द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी   इस मेगा माक अभ्यास के दौरान एस.डी.एम. दीक्षा जैन, एनडीआरएफ टीम कमांडर निरीक्षक बिनय कुमार और उप निरीक्षक/सा. परस राम जाखड़ सहित 30 सदस्यी टीम  एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि  मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *