तकनीकी शिक्षा को गति प्रदान करेगा स्मार्ट फोन- स्वामी विद्या चैतन्य जी

हरदोई।उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओ को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन कार्यक्रम के तहत ग्रामोदय महाविद्यालय डिघिया मोदीपुर हरदोई के सभागार में बीए,बीएससी तृतीय वर्ष के 129 छात्र, छात्राओं को अन्तराष्ट्रीय सनातन धर्म के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथी स्वामी विद्याचैतन्य जी महाराज के द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किये गये।
स्मार्ट फोन वितरित कार्यक्रम योजना में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे अन्तराष्ट्रीय सनातन धर्म के अध्यक्ष स्वामी विद्याचैतन्य जी महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह स्मार्ट फोन तकनीकी शिक्षा को गति देने के लिये मील का पत्थर साबित होगा। हम छात्र छात्राओ से अपील करते हैं कि स्मार्ट फोन के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का काम करे तभी इस स्मार्ट फोन की योजना सार्थकता की ओर आगे बढ़ेगी। यह युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है। यही लोग आगे चलकर अपने माता पिता गुरूजनो का नाम रोशन पूरे देश प्रदेश में करेंगे। डिजिटल तकनीक से नई उंचाईयों को विद्यार्थी छू सकते हैं। छात्र छात्राओ से अपील है कि स्मार्ट फोन का सदुपयोग करे, दुरूप्रयोग नहीं। स्मार्ट फोन के माध्यम से बच्चो की पढ़ाई और अधिक बेहतर हो सकेगी। सरकार का उद्देश्य है कि देश के भविष्य में छात्र छात्राओ की हर सम्भव मदद की जाये जिसके चलते छात्र देश के भविष्य में अपना बेहतर योगदान दे सके। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खण्ड विकास अधिकारी रचना गुप्ता,कालेज प्रबन्धक सुशील कुमार मिश्रा,सवर्ण चेतना के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्रा,थानाध्यक्ष बेहटागोकुल ओमप्रकाश सिंह,अनूप दीक्षित, कौशल किशोर त्रिपाठी, उमेश मिश्रा,महिमा दीक्षित,सोनी पाण्डेय, अनुराग मिश्रा,अभय श्रीवास्तव,आकाश गुप्ता, सुयश मिश्रा,उज्जवल प्रकाश,राकेश कुमार, नवलकिशोर, कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी कॉलेज प्रशासक अभय शंकर मिश्रा ने किया। प्रधान मोदीपुर सहित सैकड़ो संख्या में छात्र छात्राएं अभिभावकगण सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *