क्षेत्र पंचायत से जो दो ग्राम पंचायतों के मध्य कार्य कराए जाने का नियम है, वह बिल्कुल गलत है – विधायक श्यामप्रकाश
हरदोई। टड़ियावां ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख रविप्रकाश की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे गोपामाऊ विधायक श्यामप्रकाश का ग्राम प्रधानों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख रविप्रकाश ने मुख्य अतिथि विधायक श्यामप्रकाश को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र पंचायत से जो दो ग्राम पंचायतों के मध्य कार्य कराए जाने का नियम है, यह बिल्कुल गलत है, और कहा कि बडी आबादी वाले गांवों में दो से तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं,ऐसे में वहां पर योजनाओं का क्रियान्यवन ठीक ढंग से नहीं हो पाता है। उन्होने कहा कि इस नियमावली को वह शासन स्तर से बदलवाने का प्रयास करेगें। मुख्य अतिथि विधायक श्याम प्रकाश ने बैठक में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी की कार्यशैली से वह असंतुष्ट है, तो मंच पर आकर बताएं, जिससे उसे बेइज्जत किया जा सके, फिर वह अपनी बेइज्जती के डर से अपने आप ठीक ठाक काम करने लगेगा। विधायक श्याम प्रकाश के इन बेबाक शब्दों को सुनकर इर्द गिर्द डटे अधिकारी व कर्मचारी सदमे में आ गए। ब्लाक प्रमुख रविप्रकाश ने अपने सम्बोन्धन में कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी व बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधान आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करे। बैठक में मौजूद बीडीओ ऊषा देवी ने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर ढंग चलाया जाएगा। जिससे हर गरीब तबके के लोग इसका लाभ ले सकें। मंच का संचालन कनिष्ठ लिपिक रविन्द्र कश्यप ने किया। इस अवसर पर डा आर एल गुप्ता(अनुज), कमलेश अवस्थी,भाजपा नेता शिशुपाल सिंह,रजनीश सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहनीश सिंह, अनुज सिंह,मनोज तिवारी,मण्डल अध्यक्ष महेश गुप्ता,महामंत्री गौरव यादव, पूर्व प्रधान आर एन सिंह मोनू गुरसंडा,अनीस अहमद पाला,हसीब उर्फ छोटे गाजी,शाहीद गाजी,राजेश शर्मा, संजीव कुमार मिश्रा,कन्हैयालाल यादव,आलोक गुप्ता,सर्वेद्र कुमार राव, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।