ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से लगी भीषण आग

लाखों की सामग्री व नगदी जलकर खाक
कछौना/हरदोई।कछौना कस्बे के मोहल्ला रेलवे गंज में मंगलवार की शाम घर में मोमबत्ती ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से भीषण आग लग गई। जिससे एक व्यक्ति बुरी तरह से जल गया। जिसे बचाने के प्रयास में पड़ोसी भी झुलस गया। इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए की नगदी, राशन, कपड़े, सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। इस घटना से मोहल्ले में हाहाकार मच गया। बूढ़े, बच्चे, महिला सब अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर भाग रहे थे।
                                       बताते चलें कछौना कस्बे के कल्लू गुप्ता मोहल्ला रेलवे गंज गाजू मार्ग पर अपने घर पर किराना की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की सांय मोहल्ले का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित थी। कल्लू गुप्ता घर के अंदर मोमबत्ती जलाकर जनरेटर चलाने गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार मोमबत्ती घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आ गई, जिससे भीषण आग लग गई। जिसमें परिजन कल्लू बुरी तरह से जल गए। वह चीख मारते हुए घर से बाहर निकले, स्थानीय लोग व पड़ोसी अजय सहायता के लिए दौड़ पड़े। जिसमें अजय भी झुलस गया। आग पूरे घर में फैल गई। अंदर फंसे परिजनों को बाहर स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर निकाला। स्थानीय लोग सभासद विनीत लाला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी, पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड, नगर पंचायत को पूरे मामले की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए प्रभावी कदम उठाए। आधा घंटे में संडीला से फायर ब्रिगेड पहुंच गई। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ को रिफर कर दिया। एक फायर ब्रिगेड भीषण आग के आगे नाकाफी साबित हुई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हरदोई से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। देर रात तक आग पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड कर्मी, राजस्व कर्मी, स्थानीय स्वयंसेवी लोग पूरी तरह से मुस्तैद रहें। देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर क्षेत्राधिकारी बघौली, तहसील दार संडीला व राजस्व कर्मी मौजूद रहकर प्रभावी कदम उठाते रहे। परिजनों के अनुसार घर में रखे नकदी, रुपए, कपड़े, राशन सामग्री, जेवर, लाखों रुपए की गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई। बुधवार की सुबह घर से फिर धुआं उठने लगा, फिर फायर ब्रिगेड संडीला मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने के लिए प्रयासरत हैं। इस घटना से मोहल्लेवासी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी, बच्चे, बुजुर्ग मां-बाप बदहवास हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर कुछ लोग खुले रूप से पेट्रोल-डीजल बिक्री का कार्य करते थे। प्रशासन की अनदेखी के चलते यह हादसा घट गया। समय रहते प्रशासन ने खुले रूप से पेट्रोल डीजल की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की होती तब शायद जनहानि व परिवार बिखरने से बच जाते।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *