ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का वादा हवा हवाई मुश्किल से 6 से 7 घंटे मिल रही बिजली ऊपर से अघोषित बिजली कटौती के साथ लो वोल्टेज की समस्या से से जूझ रहे उपभोक्ता
पाली (हरदोई)* उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं दिन हो या रात अघोषित बिजली कटौती ऊपर से ले लो वोल्टेज की समस्या से हलकान उपभोक्ताओं में अब आक्रोश पनपने लगा है विद्युत उपकेंद्र पाली से संबंधित क्षेत्र मे नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बिजली की समस्या से इस समय अछूते नहीं हैं उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली के साथ लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं पूरे दिन हाड़ तोड़ मेहनत कर शाम को जब लोग घर लौटते हैं तो सोचते हैं कि खाना खा कर आराम से पंखे की हवा में सुकून की नींद सो सकेंगे लेकिन बिजली की आंख मिचौली और ऊपर से लो वोल्टेज की समस्या लोगों के अरमानों पर पानी फेर रही जिससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है इनके के घरों में लगे कूलर फ्रिज और पंखे मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं बिजली विभाग की मनमानी के चलते उपभोक्ता काफी परेशान नजर आ रहे हैं धीरे-धीरे अब उनमें आक्रोश पनपने लगा है अवर अभियंता किशनपाल से संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग और ऊपर से की जा रही कटौती की वजह से कुछ समस्याएं हैं बहुत ही जल्द इस समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिल जाएगी रिपोर्टर अनुपम पाठक