हरदोई।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के सुरसा सामुदायिक केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि रहे सांडी विधायक प्रभाष कुमार व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता धनंजय मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा विशिष्ट अतिथि को डॉक्टर हेमंत राजपूत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एक दिवसीय मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए तथा विशेष डॉक्टर की टीम ने मेले में आये नागरिको का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों के साथ परामर्श दिया,इस दौरान विधायक ने वहां लगे स्टालो पर जाकर सभी से जानकारी ली जिसके बाद टीबी रोगियों को पोषण किट प्रदान की व गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य किट व फलो की टोकरी दी तथा आये हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये इस दौरान भाजपा नेता धनंजय मिश्र ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार बिना भेदभाव देखे प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाये पंहुचा रही है। कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल बरहा की छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों सहित खण्ड विकास अधिकारी रामप्रकाश वर्मा,खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवान राव, प्रभारी डॉक्टर विवेक यादव,डॉक्टर एनके गुप्ता, संजय सिंह, सत्यपाल सिंह, उपेंद्र मिश्र,सुमित सिंह,आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।