कछौना/ हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर कटियामऊ मोड़ के पास में बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, राम सिंह (67) पुत्र रामचरन निवासी ग्राम पाल्हाराई पोस्ट सुभान खेड़ा थाना कासिमपुर मोटरसाइकिल नम्बर यू०पी० 30 ए०जे० 9827 से कछौना से अपने घर को जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर कटियामऊ मोड़ के पास में अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक बुरी तरह से गंभीर घायल हो गये। घटनास्थल पर ही घायल का काफी खून निकल चुका था। राहगीरों व स्थानीय नागरिकों ने इमरजेंसी सेवा 108 व पुलिस को सूचना दी, तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी सेवा मौके पर पहुंच गई, घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लेकर गए, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों को पहुंचने के पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक की तीन बेटियां व दो बेटे हैं। इस घटना से परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा हैं।