हरदोई।कन्या दान योजना समिति परिवार के सक्रिय सदस्य सचिन मिश्रा धीरू ने अपने बड़े भाई स्वर्गीय देश दीपक मिश्रा की पुण्य तिथि पर समिति के सदस्यों के साथ मिलकर शहर के मुख्य स्थानों (रेलवे स्टेशन, रोडवेज़ , तथा जिला चिकित्सालय)में जाकर जरूरत मंद लोगो को भोजन वितरण कराया। इस मौके पर लखनऊ से आई निहारिका सिंह जी ने कहा कि धीरू भाई से हम सबको प्रेरणा लेते हुए अनावश्यक पार्टियों से बचकर अपने बच्चो के जन्मदिन पर ,जरूरत मंद लोगो को भोजन कराना चाहिए, इससे खुद को भी आत्म संतुष्टि मिलती है तथा लोगो की दुआएं भी मिलती हैं। इस मौके पर निहारिका सिंह के साथ संस्थापक गोपेश दीक्षित , रजनीश त्रिपाठी,सचिन मिश्रा धीरू, गौरव मिश्रा,पार्थ,वीर आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …