हरदोई/संडीला।संडीला बांगरमऊ मार्ग स्थित ग्राम कुदौरी के पास ऑटोरिक्शा व डिजायर कार की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। माता पिता सहित 10 अन्य घायल हो गये जिनका इलाज सीएचसी में इलाज चल रहा है।
रमेश कश्यप पुत्र रामौतार निवासी बेहन्दर खुर्द थाना कासिमपुर अपने परिवार के साथ दिल्ली के मुहल्ला शक्तिनगर में रहकर सब्जी का व्यवसाय करते थे ।शनिवार को रमेश पत्नी बबिता पुत्र अरुण,वरुण व 6 माह की पुत्री के साथ दिल्ली से सुबह करीब 5 बजे संडीला पहुंचे और ऑटोरिक्शा से बेहन्दर जा रहे थे।जब वह संडीला बांगरमऊ मार्ग स्थित ग्राम कुदौरी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही डिजायर कार से टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटोरिक्शा व कार सड़क के नीचे खाई में जा गिरे,जिससे अरुण 11 वरुण 6 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।दुर्घटना में रमेश उसकी पत्नी बबिता और 6 माह की पुत्री तथा ऑटोरिक्शा चालक तुला प्रसाद निवासी अहिमा खेड़ा कुदौरी व कार सवार जनकपुरी कालोनी सीतापुर निवासी उत्कर्ष सक्सेना उनकी मां अंजली श्रीवास्तव,भाई प्रियांश श्रीवास्तव व आदित्य बहन स्वागती चालक रितेश यादव घायल हो गये । जिन्हें पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया,जहाँ पर रमेश व उसकी पत्नी बबिता को गम्भीर में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।