तौबा!तौबा साहब- अब नही करेंगे अपराध
एसपी हरदोई की कार्यवाही से
हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपराध से कर रहे तौबा
थाने में पहुंचकर लगा रहे हाजिरी,निगरानी दस्ता क्रियाकलापों पर रख रहा नजर
हरदोई।एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन व पर्यवेक्षण में हिस्ट्री शीटर बदमाश थाने आकर जान की भीख मांग रहे हैं। योगी सरकार बनते ही अपराधियों के हौसले पस्त हैं और अब बड़े-बड़े हिस्ट्रीशीटर हाथों में तख्ती पकड़े थानों पर हाजिरी लगाते दिखाई दे रहे हैं।यही नहीं, हिस्ट्रीशीटर अपराधी कानून का राज स्थापित होने के बाद अब अपराध से तौबा करते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक,1500 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर पुलिस नजर रख रही है,हर महीने सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपने क्षेत्र के थानों में हाजिरी लगा रहे हैं।सभी अपराधियों की निगहबानी की जा रही है उनके दैनिक क्रियाकलापों की जानकारी ली जा रही है ताकि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके।
जिले के पिहानी थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं जो पुलिस के सामने हाथों में तख्तियां लेकर खड़े हैं और अपराध से तौबा कर रहे हैं।थाना पिहानी में तख्ती पकड़े हुए लाइन से खड़े 78 हिस्ट्रीशीटर बदमाश थाने के पहुंचे हैं और थाना इंचार्ज के पास हाजरी लगाकर अपराध ना करने का वादा कर रहे हैं।योगी सरकार में पुलिस के डर से या तो अपराधी जेल जा रहे हैं या फिर जो बाहर हैं वह अपने अपने क्षेत्रों के थानों पर पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं और अपराध ना करने की कसमें भी खा रहे हैं।इस बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दो हजार से ऊपर हिस्ट्रीशीटर है इनके द्वारा विभिन्न अपराध किए गए,जनपदीय पुलिस द्वारा उन पर निगाह रखी जाती है जो अब तक का आंकड़ा है उसमें 28 हिस्ट्रीशीटर बाहर हैं कुछ जेल में हैं करीब 1500 हिस्ट्रीशीटर मौजूद हैं, जिन पर हमारे अधिकारी नजर रखे हुए हैं,उन्हें थाने पर हाजिरी के लिए बुलाया जाता है।इसके अतिरिक्त मेरे द्वारा एक निगरानी दस्ता खोला गया है,जो जाकर अपराधियों के घर पता करता है कि वह है कि नहीं है,कहां है क्या कर रहे हैं,निगरानी दस्ता उनके फोटोग्राफ उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करते हैं।