बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, एक बच्चा घायल
हरदोई। जिले में सामने से लहराते हुए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दोनों बाइक आमने-सामने भिड़ गए इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया, हादसे में बाइक सवार दोनों चालकों और बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्चा घायल है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को अपने कब्जे में लिया है जबकि बच्चे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अभी एक बाइक सवार ट्रक के नीचे फंसा हुआ है जिसे पुलिस निकलवाने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
स्टेशन मार्ग पर एक कंटेनर ने दो बाइक पर सवार लोगों को कुचल डाला, जिससे एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे हरदोई रेफर किया गया। एक बाइक सवार कंटेनर के पहिए के नीचे फंसा हुआ है। बाइक सवार को निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई है। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्टेशन मार्ग पर अभी-अभी सड़क हादसा हुआ। एक बाइक सवार लहराता हुआ स्टेशन की ओर जा रहा था। उसको बचाने के चक्कर में सामने से आ रहा बाइक सवार टकरा गया। पीछे से कंटेनर ने दोनों बाइक पर सवार लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 10 वर्षीय एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे हरदोई रेफर किया गया । सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र, सरदार गंज चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला, जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज सुबोध कुमार यादव फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं ।