हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के कुईयाखेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के प्रयास में टेंपो और डंपर की भीषण भिड़ंत हो गई।जिसमें बाइक चालक समेत टेंपो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से 5 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
लोनार थाना क्षेत्र के सौरंगपुर गांव निवासी बाइक चालक सुखदेव 40 पुत्र रामपाल अपनी भतीजी की गुरुवार को होने वाली शादी के लिए सवायजपुर बाजार में सामान लेने जा रहा था। सामने से टेंपो आ गया। बाइक सवार को बचाने में सवायजपुर से आ रहे टेंपो से हरपालपुर से आ रहे डंपर की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार सुखदेव व टेंपो में सवार अपने चचेरे भाई की शादी में ग्राम धनीपुवा थाना बिलग्राम में अपने चचेरे भाई की शादी में जा रही मूर्ति देवी 30 वर्ष पत्नी मुंशीलाल ग्राम गधिया, थाना पाली इनका 8 वर्षीय पुत्र सचिन पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो में सवार रागिनी 15 वर्ष पुत्री मुंशीलाल, प्रशांत 10 वर्ष पुत्र मुंशीलाल निवासी गदिया थाना पाली सुरेश 45 पुत्र पति रोशन ग्राम बैरिया थाना पाल अनूप 22 वर्ष पुत्र मदन पाल निवासी लाडपुरा हरपालपुर अवनीश 25 वर्ष पुत्र आंगने सिंह, मां सीता 50 पत्नी अंगने सिंह निवासी भरखनी, गीता पत्नी अजय कुमार निवासी ग्राम लमकन थाना हरपालपुर टैपों चालक, ज्ञानेंद्र 28 पुत्र तेज प्रताप निवासी ग्राम नगरा थाना लोनार व विनय शर्मा 40 गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम सवायजपुर राकेश सिंह प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर उमाकांत दीपक व प्रभारी निरीक्षक लोनार इंद्रेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वहीं सभी घायलों को सीएचसी सवायजपुर व हरपालपुर में भर्ती कराया गया।जहां से पांच घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।