बार-बार कब्जा करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगीः-दीक्षा जैन
हरदोई। शासन की मंशानुरूप जनपद मे अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार जारी है।
इसी कड़ी मे आज ज्वाइंन्ट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन ने सभी वार्डो का निरीक्षण किया। उनके द्वारा कई स्थानों पर अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। उन्होंने नाली के ऊपर अवैध कब्जा करने वालों से कहा है कि तीन दिन के अन्दर नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटा लिया जाये। 17 मई को अभियान चलाकर नाली के ऊपर अवैध कब्जों को नियमानुसार हटवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार कब्जा करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उनके साथ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रवि शकंर शुक्ला तथा नगर पालिका व तहसील की टीम मुस्तैद रही।