कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।।समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली,बिलग्राम पहुंचकर जनशिकायतों को सुना। इस दौरान अफसरों ने जनशिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने पर जोर दिया।
माह के दूसरे शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में डीएम अविनाश कुमार व एसपी राजेश कुमार द्विवेदी ने थाना कोतवाली, बिलग्राम में पहुंच कर जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। कुल नौ शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें ज्यादातर मामले राजस्व के होने के कारण पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाने के निर्देश दिए। यही नहीं इसके अलावा जिलाधिकारी ने बेहद बारीकी से कोतवाली के रजिस्टरों को बारी बारी सिलसिलेवार मंगाकर चेक किया, जिसे सामने पेश करने में कोतवाल राजवीर सिंह बार बार आफिस में दौड़ते रहे हालांकि उन रजिस्टरों में कुछ कमी थी या नहीं थी इसके बारे में तो कुछ नहीं बताया गया। हां ये जरूर है कि जिस तरह से जिलाधिकारी के द्वारा मुस्कुरा कर रजिस्टर मंगाना और मुस्कुराहट के साथ उन्हें चेक करना वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के माथे पर शिकन जरूर ला रहा था। जब जिलाधिकारी जी से कोतवाली के दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सब कुछ संतोष जनक पाने की बात कही।