हरदोई।पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह ने बताया कि पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के निर्देशन में सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर 25 दिवसीय 1 जून से 25 जून तक शहीद उद्यान हरदोई में प्रातःकाल 5-30 से 7-30 बजे तक तथा सायं 5 से 7 आयोजन किया जा रहा है। आप सभी को ज्ञात है कि लोग मोटापा, डायबिटीज,ब्लडप्रेशर, डिप्रेशन,गैस,कब्ज, तनाव,एलर्जी,अम्लपित्त,आर्थरा ईटिस,माइग्रेन,सिरदर्द, बुखार ,कैंसर, सोराइसिस जैसी आदि बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इनसे बचने के लिए योग और आयुर्वेद को अपनाकर लाभ उठाया जा सकता है। इसलिए योग को अपनाकर स्वस्थ एवं समृद्धशाली भारत बनाना है अच्छा जीवन जीना है तो योग को अवश्य अपनाना है। इस प्रशिक्षण से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस खूब धाम से मनाने की तैयारी भी हो जायेगी।
जो लोग उक्त सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क करे और फार्म भर कर जमा करे।