हरदोई।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर ने बताया है कि उप जिलाधिकारी सण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सण्डीला महावीर सिंह, तथा खनन अधिकारी हरदोई अजीत सिंह के साथ संयुक्त रूप से खनिज पदार्थ की ओवरलोडिंग करने वाले ट्रको के विरूद्ध सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गई। प्रवर्तन के दौरान 06 ओवरलोडेड मौंरग लदे ट्रक को मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कताई मिल पुलिस चौकी, सण्डीला में निरूद्ध किया गया है तथा 01 ट्रक का चालान किया गया एवं सवारी ढोते हुये एक पिकप का भी चालान किया गया। बिना हेलमेट बिना सीटबेल्ट, बिना तिरपाल ढके, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में 11 मोटर साईकिल का चालान किया गया। जिसमें निहित प्रशमन शुल्क/कर रू0 4.00 लाख वसूला गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …