हरदोई।जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह व जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया गया।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में वर्तमान में कुल 85 किशोर आवासित पाये गये, जिनमें जनपद हरदोई के 35, सीतापुर के 27, लखीमपुर खीरी के 23 किशोर उपस्थित है। जिनमें लघु अपराध में 01, गम्भीर अपराध में 15 तथा जघन्य अपराध में संलिप्त 69 उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय मा0 सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड अलका पाण्डेय, प्रभारी जिला प्रोवेशन अधिकारी रोहित कुमार सिंह, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह राकेश कुमार सक्सेना, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, केयर टेकर शिक्षक-प्रशिक्षक शुभम गुप्ता, सुरक्षा कर्मचारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।