बिलग्राम के पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों के साथ बैठक कर किया विचार विमर्श
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। पशुओं में लंपी स्किन डिसीज वायरस नामक खतरनाक बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश के कई जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं। फिलहाल बिलग्राम तहसील क्षेत्र में अभी ऐसा कोई पशु इस बीमारी की चपेट में नहीं आया है इसके बावजूद तेजी से फैलते लंपी रोग को देखते हुए पशु चिकित्सका विभाग सतर्क हो गया है। शनिवार बिलग्राम के पशु चिकित्सालय में तहसील के समस्त ब्लाकों के पशु चिकित्सा अधिकारियों फार्मासिस्टों के साथ मिलकर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बीमारी के लक्षण तथा पशुओं के बीमार होने पर क्या करे और क्या न करें कैसे पशुपालकों के बीच जाकर जागरूकता फैलाई जाये जैसे विषयों पर जानकारी दी गयी पशु चिकित्साधिकारी राम शंकर सिंह ने पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे पशुपालकों में भय का माहौल नहीं बनेगा और बीमारी होने पर उससे बेहतर तरीके से ट्रीट किया जा सकता है। प्रशिक्षण में खासतौर से डाक्टर ए के वर्मा, डाक्टर ए के श्रीवास्तव, डाक्टर दिलीप कुमार, डॉ सुनील कुमार, डाक्टर कुलदीप कुमार, डॉ विपिन कुमार राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।