हरदोई।। पूर्व महामंत्री लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ अनिल सिंह बीरू के निज निवास “सिकरवार हाउस” पर राजकीय महाविद्यालय एवं सीएसएन पीजी कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों/छात्र नेताओं द्वारा छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री स्मृतिशेष जर्रार हुसैन व छात्रनेता स्मृतिशेष श्री सुशील त्रिपाठी, स्मृतिशेष श्री अजय पांडे जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उक्त अवसर पर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा बसंतू,जितेंद्र सिंह जीतू,पारुल दीक्षित ने दिवंगत छात्र नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि तीनों छात्र नेताओं का संपूर्ण जीवन छात्र हितो की समस्याओं के संघर्ष को लेकर बीता उनका इस तरह हम सभी को छोड़कर चले जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है
पूर्व उपमंत्री श्री मिल्खे राम पूर्व महामंत्री श्री अरुण शुक्ला पूर्व उपाध्यक्ष श्री माया प्रकाश मिश्रा, व श्री सर्वेश पांडे ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सबको इन नेताओं के संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए छात्रहित में सामूहिक रूप से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हितो के मुद्दों पर एक साथ खड़ा होना चाहिए।
उक्त अवसर पर पूर्व महामंत्री श्री अनिल सिंह बीरू जी ने समस्त छात्रसंघ पदाधिकारियों/छात्रनेताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से आग्रह करते हुए कहा कि अपने इन दिवंगत छात्र नेताओं के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हम सब को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए जिससे वर्तमान छात्रों के हितो /अधिकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है के लिए जज्बा पैदा हो सके और वह अपने हक की लड़ाई लड़ सके समय-समय पर छात्र हित के मुद्दों पर छात्रों के साथ खड़े होकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य हम सभी को मिलकर करना चाहिए यही हम सब की ओर से दिवंगत नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर दिवंगत छात्र नेताओं के पारिवारिक सदस्यों में श्री ॠतुराज त्रिपाठी, देशराज त्रिपाठी,श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी,संजय पांडे,पुतान पांडे,श्रेयांश पांडे,जमाल हुसैन,कर्रार हुसैन द्वारा पुष्प अर्पित कर अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अंबुज शुक्ला,राजीव सिंह सिंपल,विनय वर्मा,अनुज प्रताप सिंह” विकास”,पदम सिंह चंदेल,पूर्व महामंत्री श्री ,चंद्र विशाल दीक्षित, अरुण शुक्ला,राजू गुप्ता प्रभात शुक्ला,रविंद्र मिश्रा गुड्डन, उत्तम श्रीवास्तव,कमलेश सिंह पप्पू,शिव कुमार सिंह शेरा,उदित प्रताप सिंह,पवन जैन,पवन सिंह,रविंद्र सिंह गांधी,रजनीकांत त्रिवेदी पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री सुरेश पाल वर्मा,हर्षवर्धन सिंह,राजपाल सिंह गौर, संजय गुप्ता,पुष्प मिश्रा,प्रदीप अवस्थी,रविंद्र दीक्षित,वीरेश शुक्ला,,श्याम शरण गुप्ता,अभिषेक दीक्षित पूर्व उपमंत्री विनय सिंह गौर,अमित त्रिपाठी,विनय श्रीवास्तव,गिरीश चंद्र मिश्रा,के के दीक्षित,कृष्ण कुमार किशन,मोहम्मद अदनान, छात्रनेता छात्र श्री मनोज सिंह बबलू,राजीव रंजन मिश्रा,पीयूष गुप्ता अखिल,समीर गुप्ता,देश दीपक दीक्षित,राजीव दीक्षित राजू,अमित बाजपेई,तेजपाल सिंह तेजा,शैलेंद्र त्रिवेदी,रेखा वर्मा,विनीत द्विवेदी,प्रदीप कुमार सिंह,अनुपम मिश्रा,सुशांत सिंह,आशीष अवस्थी”आशू”रियासत खान,आप और हम मंच युवा विंग के जिला अध्यक्ष विकास पाठक पिंटू आदि उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …