भाकियू ने धन उगाही बंद करने की उठाई मांग
हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के बेहथर गांव निवासी भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने उप जिला अधिकारी सवायजपुर को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।उप जिला अधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह को भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने गुरुवार को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि सवायजपुर क्षेत्र में आवारा गोंवंशो को पकड़ा कर आश्रम स्थल में भेजा जाए, प्राथमिक विद्यालय बेहथर से गंभीरी नदी तक चकरोड पर अवैध कब्जा मुक्त कराकर मिटटी कार्य कराया जाए।ग्राम पंचायत बेहथर ब्लाक सांडी में मुख्य मार्ग से मान सिंह के मकान तक नाली खड़ंजा का निर्माण कराया जाए। हरपालपुर के पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन के नाम पर हो रही अवैध वसूली को बंद कराया जाए।हरपालपुर से हरदोई मार्ग पर निजी बसों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा है।