30 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल

हरदोई।पुलिस ने 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जो कि स्मैक बेचने के कार्य में लिप्त थे। जिनके पास से पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रूपये है। जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को जिंदपीर चौराहा व एक आरोपी को राजाबक्स सिंह वाली गली से गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने शहर में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सीतापुर में हुई स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस स्मैक के विरुद्ध चेकिंग कर रही थी। तभी 3 आरोपी जिंदपीर चौराहा पर बाइक से पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसमें पुलिस ने पीछा किया तो वह स्लिप होकर गिर गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने 265 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियो ने अपने नाम पिहानी के खुरमुली निवासी जीशान,नसीब व खीरी के पसगवां निवासी मौसीम बताया है। जिसमें उन्होंने बताया कि बाइक के टूलबॉक्स में तीनो ने स्मैक छिपा रखी है, इसीलिए भाग रहे हैं। पुलिस ने बाइक के टूलबॉक्स से 265 ग्राम स्मैक बरामद कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस को चेकिंग के दौरान एक युवक राजाबक्स सिंह की गली में भागता हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, पकड़े गए युवक ने अपना नाम शहर के मोमिनाबाद निवासी मून उस्मानी बताया। जिसके पास से पुलिस को तलाशी लेने पर पैंट की जेब से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसमें पुलिस ने आरोपी मून उस्मानी को गिरफ्तार कर लिया। जो कि शहर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर है। हरदोई पुलिस ने स्वाट, सर्विलांस व एसओजी की मदद से आरोपियों गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये है।एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ के खरीदने -बेचने के कार्य में लिप्त थे। जिनको हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *