बावन ब्लाक मुख्यालय की सड़क ही जर्जर,
गड्ढा मुक्त अभियान का कर रही इंतजार
फोटो-
बावन,हरदोई।उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही तमाम लाभकारी योजनाओं के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगीआदित्यनाथ ने यूपी की सड़कों को लेकर एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा था कि जल्द ही यूपी की सड़के गढ्ढा मुक्त होगी।आमजन को लगा था कि अब टूटी सड़को व रास्ते की दुश्वारियों व मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आएगी।ब्लाक मुख्यालय बावन के बीडीओ दफ्तर जाने के लिए गड्ढे भरे रास्ते से सैकड़ो लोग ब्लॉक कार्यालय व स्कूल व बावन बाजार को जाते हैं। यही नही,बीडीओ समेत विकास महकमे से जुड़े तमाम सेक्रेटरी व अन्य अधिकारी यहां से प्रतिदिन आते जाते हैं।देखने वाली बात ये है कि इन जिम्मेदारों को इस रोड की हालत दिखाई नही देती है।ब्लॉक मुख्यालय व सदर बाजार जाने वाले रोड पर गहरे गहरे गड्ढे हैं जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल होता है। घरो से निकलने वाला गन्दा पानी गड्डो व सडको पर भरा रहता है जिससे पैदल व मोटर साइकिल पर निकलने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।