मरीज परेशान प्रशासन लापरवाह
मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने को तीमारदार मजबूर
हरदोई।सवायजपुर में मरीजों को अस्पताल के अंदर से दवा खरीदनी पड़ रही है जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है सवाजपुर सीएससी में धड़ल्ले से दबाव को भेजकर काला कारोबार किया जा रहा है मरीज को लेकर पहुंचे तीमारदार कोई स्टाफ नर्स ने दवा भेजी है यही नहीं अस्पताल में पूरी दवा न मिलने से मरीज व तीमारदार मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने को मजबूर है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त इलाज की बात बेमानी साबित हो रही है बुखार खांसी जुखाम समेत कई बीमारियों से दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं प्रतिदिन 100 से 200 की संख्या में ओपीडी में पहुंच रहे हैं अस्पताल आने वाले मरीजों को डॉक्टर खांसी की सिरप मरहम एंटीबायोटिक दवाएं लिखकर बाहर से खरीदने की सलाह दे रहे हैं आपको बताते चलें सवायजपुर के चकौती गांव से आई महिला मरीज उषा ने बताया कि वह अपनी बहू की दवाई दिलाने सवाईपुर सीएससी आई थी जहां लेबर रूम के समीप एक कक्ष में बैठी स्टाफ नर्स प्रीति को अपनी बहू को दिखाया और समस्या बताई जिसके बाद स्टाफ नर्स ने पीती से उसके इलाज के बदले ₹180 लेकर एक सिरप दिया तथा कुछ दवाई मेडिकल स्टोर से खरीदने के लिए पर्चे के पीछे लिखती मदनापुर खेड़ा गांव से आए अन्य मरीजों ने बताया कि अस्पताल में खुजली दिए जाते पूरे प्रकरण को लेकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुमार ने बताया कि सभी चिकित्सकों से बाहर है फिर भी लिखता है तो उसकी रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को भेजेंगे उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स किया है तो गलत है जांच करा कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मामले में कहा है अस्पताल में है फिर भी अगर बाहर जा रही है इसकी आज कराएंगे और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।