संडीला,हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के गदौरा रोड पर चलते डंपर पर चढ़ते समय कंडक्टर का पैर फिसलने से पहिये के नीचे आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सी एच सी भेजा। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चक्कर रोड से गदौरा मोड़ पर डंपर बैक करवाने के बाद डंपर पर बैठते समय पैर फिसलने से कंडक्टर अशीष कुमार पुत्र कृष्ण निवासी कानपुर डंपर के दूसरे पहिये के नीचे आ गया। जिससे उसको गंभीर चोट आयी है। मौके पर मौजूद लोगों ने 112 डायल को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया है कि मौरंग से लोड डंपर चक्कर रोड से गदौरा रोड गाड़ी को मोड़ा। डंपर सीधी करने के लिए कंडक्टर नीचे उतर कर डंपर को बैक कराकर ड्राइवर से चलने के लिए बोला। गाड़ी चलने लगी वह अपनी साइड चढ़कर बैठने लगा। कंडक्टर का पैर फिसलने से दूसरे पहिये के नीचे आ गया। जिससे उसके पेट पर से एक पहिया निकल गया। ड्राइवर ने गाड़ी रोक कर देखा तो वह घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस को सूचना की गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल कंडक्टर को सी एच सी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर कंडक्टर के साथ ट्रामा सेंटर गया हुआ है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …