हरदोई। बेटियों को अच्छी पढ़ाई-लिखाई देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का जिसमें जज्बा हो। ऐसी प्रतिभाशाली पुत्रियों के साथ उनका पालन-पोषण कर उन्हें इस लायक बनाने वाली उनकी मांओं को विश्व महिला दिवस पर होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। मातृशक्ति के सम्मान में यह अवसर होगा आप और हम चेतना मंच की ओर से विश्व महिला दिवस की पूर्व बेला पर 7 मार्च 2021 को होने वाले “स्त्री : स्थितयां और चुनौतियां” विषयक नारी सम्मेलन का।समारोह के संयोजक का दायित्व श्री सरस्वती सदन की लाइब्रेरियन सीमा मिश्र को सौपा गया।सामाजिक संस्था आप और हम चेतना मंच की गुरुवार को जिंदपीर चौराहा स्थित उपाध्यक्ष संग्राम सिंह के आवास हरदोई गैस पर हुई बैठक में महिला सशक्तिकरण पर विचार विमर्श हुआ। इसकी चर्चा में यह बात आयी कि दहेज प्रथा और कन्या भ्रूणहत्या जैसी मानवता एवं समाज-विरोधी सोच को समाप्त करने के लिए विभिन्न रूपों में अभियान चलाए जाएं।मंच के संयोजक कमलेश पाठक ने कहा कि नारी तभी सशक्त होगी जब “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की बात को यथार्थ के धरातल पर उतारा जाएगा। कहा कि ‘पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां’ के प्रति समाज को सचेत करने के लिए शिक्षा, साहित्य, सेना, चिकित्सा, तकनीक, विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र व समाज को अपनी बेहतर सेवाएं देने वाली जिले की विशिष्ट नारी विभूतियों को उनकी माताओं के साथ सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘शिक्षित महिला-उन्नत समाज’ को सार्थक बनाने के लिए ‘दहेजप्रथा उन्मूलन’, ‘कन्या भ्रूण हत्या: एक अभिशाप’ विषयक निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित कर कुरीतियों व अंधविश्वासों से होने वाली हानियों से जनसामान्य को आगाह किया जाएगा। संस्थाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की पहल पर नारी सम्मेलन की सफलता के लिए चयन समारोह की संयोजक सीमा मिश्र के साथ चयन समिति में महिला मंच की जिलाध्यक्ष डॉ. शीला पांडेय, महासचिव रीतांजलि सिंह, नगर अध्यक्ष निधि शुक्ला को नामित किया। संचालन महेश मिश्र ने किया।बैठक में चेतना मंच के उपाध्यक्ष संग्राम सिंह, गोविन्द सिंह सोमवंशी, वीरेंद्र सिंह, राकेश सिंह गाजू, मास्टर सिंह, महासचिव गिरीश बाजपेयी, युवा चेतना मंच जिलाध्यक्ष विकास पाठक पिंटू, उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, शशिदेव सिंह, जनार्दन सिंह, राहुल पांडेय, सचिन सिंह, आशीष पाठक, हिमांशु पाठक आदि उपस्थित रहे।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …